ज्योति मल्होत्रा केस में क्या होगा अगला कदम? गिरफ्तार यूट्यूबर के वकील बोले- ‘कानून के मुताबिक…’

Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि ज्योति ने सभी आरोपों से इनकार किया है. अब पुलिस को जांच के दौरान क्या मिला है, ये तो चार्जशीट के बाद ही पता चलेगा.
YouTuber Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. वह हिसार की सेंट्रल जेल में है. ज्योति मल्होत्रा ने प्राइवेट वकील किया है. ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया है. अब पुलिस को जांच के दौरान क्या मिला है, ये तो चार्जशीट के बाद ही पता चलेगा. सारे कागजात की स्डटी करने के बाद जल्द ही ज्योति की जमानत के लिए याचिका दी जाएगी.
ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया, ”मुझे ज्योति मल्होत्रा ने वकील नियुक्त किया है. उन्होंने कल वकालतनामा साइन किया है. मैंने इसे कोर्ट में सबमिट कर दिया है. मैंने कुछ कागजात मांगे हैं, वो कानून के मुताबिक मिल जाएगा.”
अभी तक सबकुछ सबके सामने है- ज्योति के वकील
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने आगे कहा, ”अभी तक सबकुछ सबके सामने है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, गिरफ्तार किया और रिमांड पर भेजा गया. मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए गए हैं. बैंक स्टेटमेंट लिया गया है. इन सब की स्टडी के बाद कुछ बताया जाएगा.”
16 मई को ज्योति मल्होत्रा की हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर है और उसके खिलाफ 16 मई को सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी. भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण 13 मई को दानिश को देश से निष्कासित कर दिया था.
एनआईए, खुफिया ब्यूरो और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है. जांच से पता चला है कि वह पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों में भी गई थी.